करन ने जताई कंगना के साथ काम करने की इच्छा तो रंगोली ने लगा दी क्लास, बोलीं- उससे दूर रहो, इसी में भलाई है

करन जौहर ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि कंगना रनोट के साथ पद्मश्री मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि भविष्य में अगर उनके पास कंगना के लायक कोई फिल्म होगी तो वे उन्हें उसमें साइन करने के लिए फोन करेंगे। करन के इस बयान पर कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने उन्हें जमकर घेरा है। रंगोली ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर करन जौहर की क्लास ली है। 


कभी आपके पास कंगना के लायक स्क्रिप्ट होगी: रंगोली


पहले ट्वीट में जौहर के बयान का मजाक उड़ाते हुए रंगोली ने लिखा है, "करन जौहर कह तो ऐसे रहे हैं कि जैसे फोन करने पे कंगना आ जाती हैं। भाईसाहब आपके और मेरे चाहने से क्या होता है? कंगना को तो स्क्रिप्ट चाहिए होती है। कभी होगी आपके पास उसके लायक स्क्रिप्ट।" 


दो ट्वीट में उड़ाया 'ऐ दिल है मुश्किल' का मजाक


अगले दो ट्वीट में रंगोली ने करन जौहर की अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का मजाक उड़ाया है। उन्होंने लिखा है, "आखिरी बार कंगना ने करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' देखी थी। वह गुस्से में लाल हो गई थी। मुझे बता रही थी कि कैंसर पेशेंट की कीमोथेरेपी चल रही है, फिर भी पीछा करने वाला छिछोरा लड़का जबर्दस्ती करता है और उससे कहता है अब तो मेरी हो जा, अब तो तुझे कैंसर है।


रंगोली ने आगे लिखा है, "फिल्म (ऐ दिल है मुश्किल) देखने के बाद कंगना लम्बे समय तक सदमे में रही थी। करन जौहरजी अगर ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आओगे तो आपको भगवान भी नहीं बचा सकता। प्लीज कंगना से दूर रहो। सबकी भलाई इसी में है।"


Popular posts
केरल ने रेस्टोरेंट, सैलून और बुक स्टोर खोलने का फैसला लिया, केंद्र ने कहा- ये तो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन है
Image
डीजीसीए ने कहा- 4 मई से उड़ानें शुरू करने का कोई फैसला नहीं लिया, कंपनियां अगले आदेश तक बुकिंग शुरू न करें
Image
23 जनवरी को लॉन्च होगा गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन, चींटी जितने छोटे ऑब्जेक्ट का भी खींच सकेंगे क्लियर फोटो
Image
हुवावे ने भारत में मीडियापैड M5 लाइट किया लॉन्च, हैंडराइटिंग के लिए स्टायलस पेन मिलेगा