हुवावे ने भारत में मीडियापैड M5 लाइट किया लॉन्च, हैंडराइटिंग के लिए स्टायलस पेन मिलेगा

चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में मीडियापैड M5 लाइट टैबलेट लॉन्च किया है। ये टैबलेट एम-पेन लाइट स्टायलस के साथ आता है। वहीं, इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज दिया है। इसकी कीमत 22,990 रुपए है। टैबलेट की बिक्री 6 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर होगी।


हुवावे मीडियापैड M5 लाइट का स्पेसिफिकेशन


इसमें 10.1-इंच का फुल HD IPS मल्टी-टच डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इसमें क्लेरीवीयू 5.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें किरीन 659 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली T830 जीपीयू दिया है। 


इसका सबसे खास फीचर एम-पेन लाइट स्टायलस है। यानी टैबलेट पर किसी कॉपी की तरह राइटिंग की जा सकती है। इसमें हर्मन कार्डन के चार स्पीकर दिए हैं। इसमें 7,500mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 18 वॉट का चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि ये 2.9 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इस पर 13 घंटे तक लगातार वीडियो देख सकते हैं।


टैबलेट में Wi-Fi 802.11, LTE, ब्लूटूथ v4.2 के साथ दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं। इसका डायमेंशन 234.4x162.2x7.7mm और वजन 475 ग्राम है।


 


Popular posts
केरल ने रेस्टोरेंट, सैलून और बुक स्टोर खोलने का फैसला लिया, केंद्र ने कहा- ये तो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन है
Image
डीजीसीए ने कहा- 4 मई से उड़ानें शुरू करने का कोई फैसला नहीं लिया, कंपनियां अगले आदेश तक बुकिंग शुरू न करें
Image
23 जनवरी को लॉन्च होगा गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन, चींटी जितने छोटे ऑब्जेक्ट का भी खींच सकेंगे क्लियर फोटो
Image
करन ने जताई कंगना के साथ काम करने की इच्छा तो रंगोली ने लगा दी क्लास, बोलीं- उससे दूर रहो, इसी में भलाई है