डीजीसीए ने कहा- 4 मई से उड़ानें शुरू करने का कोई फैसला नहीं लिया, कंपनियां अगले आदेश तक बुकिंग शुरू न करें

 4 मई से घरेलू उड़ानें शुरू करने और इसके लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने रोक लगा दी है। डीजीसीए ने रविवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया। डीजीसीए ने सभी एयरलाइन कंपनियों को कहा है कि अगले आदेश तक उड़ानों के लिए कोई बुकिंग न शुरू करें। 


आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन तीन मई तक है। ऐसे में अभी 4 मई से उड़ानें शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसलिए सभी कंपनियां अगले आदेश तक कोई भी बुकिंग न करें। बता दें कि एक दिन पहले ही एयर इंडिया और इंडिगो ने 4 मई से घरेलू उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया था। इसके लिए बुकिंग भी शुरू करने की बात कही थी। 







 


518 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




नागरिक उड्‌डयन मंत्री ने ट्वीट करके जताई थी आपत्ति
एयर इंडिया के फैसले पर नागरिक उड्‌डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को ही आपत्ति जता दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें।


पुरी ने ट्वीट किया, 'नागर विमानन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।' इससे पहले दिन में, एयर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ चयनित स्थानों के लिए चार मई से घरेलू उड़ानों के लिए और एक जून से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू की है।


Popular posts
पोरट्रॉनिक्स ने फिंगरप्रिंट से खुलने वाला बायोलॉक किया लॉन्च, 30 मिनट में फुल चार्ज होकर 6 महीने तक काम करेगा
अस्पताल में भर्ती 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन की मदद को आगे आए अक्षय कुमार, उठा रहे इलाज का पूरा खर्च
केरल ने रेस्टोरेंट, सैलून और बुक स्टोर खोलने का फैसला लिया, केंद्र ने कहा- ये तो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन है
Image
3 मई तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं, रमजान के लिए भी कोई विशेष छूट नहीं; सीएम के सख्ती के आदेश
हुवावे ने भारत में मीडियापैड M5 लाइट किया लॉन्च, हैंडराइटिंग के लिए स्टायलस पेन मिलेगा